
अयोध्या में आने वाले राम भक्तों के लिए योगी सरकार एक और महत्वपूर्ण सुविधा देने जा रही है। अब श्रद्धालु हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि मंदिर तक पहुंचने के लिए संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले रास्तों से नहीं गुजरेंगे। प्रदेश सरकार हनुमानगढ़ी के निकासी मार्ग पर 290 मीटर लंबा ‘बजरंग पथ’ बनाने जा रही है, जो हनुमानगढ़ी के निकास द्वार को सीधे श्रीराम जन्मभूमि पथ से जोड़ेगा।
अब तक भक्तों को हनुमानगढ़ी से रामलला के दर्शन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी, लेकिन इस नए मार्ग के बनने से यह यात्रा अब और भी आसान, सुगम और व्यवस्थित हो जाएगी। यह नया रास्ता श्रद्धालुओं को सीधे और मिनटों में श्रीराम जन्मभूमि तक पहुंचाएगा।
हाल ही में कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि बजरंग पथ का लगभग 45 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इसे जल्द से जल्द श्रद्धालुओं के लिए खोलने की योजना है। इस कॉरिडोर के बन जाने से हनुमानगढ़ी और राम मंदिर के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे दर्शन पूजन में श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।









