अगर आप भी अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़िए नहीं तो हो सकती है उम्रकैद!, वहीं अगर आप एक यूट्यूबर हैं या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस् पर इंफ्लूएंसर हैं तब आपको मिल सकते हैं 8 लाख तक के सरकारी विज्ञापन।
दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी नई सोशल मीडिया पॉलिशी जारी की है। इस पॉलिशी के तहत अब अगर कोई सोशल मीडिया पर देशविरोधी सामग्री पोस्ट करता है तो उसे उम्रकैद तक की सजा भी हो सकती है। वहीं यूट्यूबरों को इस पॉलिशी में बड़ा ही सुनहरा अवसर मिला है। अगर कोई यूट्यूबर अपने चैनल पर यूपी सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगा और सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएगा तो उसे उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 8 लाख तक के सरकारी विज्ञापन मिल सकेंगे।
इस सोशल मीडिया पॉलिशी को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। अब इस पॉलिशी के तहत योगी सरकार अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। इस पॉलिशी से सोशल मीडिया के क्रिएटर्स को बड़ा सुनहरा अवसर मिलेगा। इस पॉलिशी में बताया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में वीडियो बनाना, रील्स बनाना, और पोस्ट करने पर सरकार की तरफ से विज्ञापन दिया जाएगा।
किस इंफ्लूएंसर को मिलेंगे कितने पैसे ?
दरअसल इस पॉलिशी में अलग-अगल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से के लिए अलग-अलग श्रेणी बनाई गईं हैं। जिसमें इंफ्लूएंसर को उसके फॉलोवर्स और सब्सक्राईबर्स के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। बात करें यूट्यूब की तो यूट्यूबर्स के लिए 4 तरह की कैटागरी बनाई गई है इन कैटागरी के हिसाब से यूट्यूबर्स को 8,7,6 और 4 लाख रूपए तक के विज्ञापन देने की योजना बनाई गई है। वहीं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स जैसे कि एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए एक अलग कैटागरी बनाई गई है इसमें फॉलोवर्स के हिसाब से हर महीने 5, 4, 3 और 2 लाख रुपए मिलेंगे।
देशविरोधी पोस्ट करने पर उम्रकैद
योगी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिशी के हिसाब से अगर कोई देश विरोधी सामाग्री पोस्ट करता है तो उसे 3 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान किया गया है। वहीं अगर कोई अश्लील सामाग्री पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा हो सकता है।