Yogi PM’s Wish Kanwar : योगी को पीएम बनाने की मुराद लेकर पावरलिफ्टर ने उठाई देश की सबसे भारी कांवड़

Muzaffarnagar Kanwar Yatra. उत्तर प्रदेश की धरती पर इस बार की कांवड़ यात्रा सिर्फ श्रद्धा की नहीं, बल्कि एक मजबूत राजनीतिक संदेश की भी गवाह बन रही है। मेरठ के मटौर गांव के रहने वाले नेशनल पावरलिफ्टर आदेश मटोरिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की कामना के साथ ऐसी कांवड़ उठाई है, जो अब तक की सबसे भारी ‘खड़ी कांवड़’ बताई जा रही है।

1 महीने से लगातार पैदल यात्रा, रोज़ 4KM चलते हैं आदेश

आदेश मटोरिया पिछले एक महीने से पैदल यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह रोज़ाना 4 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं और इस दौरान उनके भाई उनका साथ दे रहे हैं। यह कांवड़ महज श्रद्धा नहीं, बल्कि उनकी मुराद है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के अगले प्रधानमंत्री बनें।

जब आस्था बनी ताकत: पावरलिफ्टर की अलग भक्ति

आदेश मटोरिया कोई आम श्रद्धालु नहीं हैं, वह नेशनल लेवल के पावरलिफ्टर हैं। इस बार उन्होंने अपनी ताकत और श्रद्धा को मिलाकर सबसे भारी खड़ी कांवड़ तैयार की है। इस कांवड़ को उठाकर चलना कोई आसान काम नहीं, लेकिन आदेश इसे एक धार्मिक संकल्प और राजनीतिक संदेश मानते हैं।

‘भोलेनाथ से की है मुराद’: योगी को पीएम बनाने की अपील

आदेश मटोरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा मैंने बाबा भोलेनाथ से मन्नत मांगी है कि देश को एक ऐसा नेता मिले जो निडर हो, राष्ट्रवादी हो और सनातन संस्कृति की रक्षा करने वाला हो। मुझे विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ ही वो नेता हैं। मेरी कांवड़ उसी मन्नत की प्रतीक है।

पावन यात्रा के बहाने राजनीति का जन समर्थन

कांवड़ यात्रा हमेशा से ही उत्तर भारत में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक रही है, लेकिन इस बार योगी को पीएम बनाने की मुराद ने इसे नया आयाम दे दिया है। आदेश मटोरिया जैसे लोग अब धार्मिक यात्रा को जन समर्थन का मंच भी बना रहे हैं।

Related Articles

Back to top button