”मोदी जी से हाथ मिलाते वक्त आप झुकते है”लोकसभा स्पीकर पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप

लोकसभा में स्पीकर का पद ही सबसे ऊपर है. स्पीकर को किसी के सामने झुकना नहीं चाहिए. लोकसभा में स्पीकर का बयान आखिरी होता है.

दिल्ली– संसद के सत्र के दौरान लोकसभा स्पीकर पर राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी से हाथ मिलाते वक्त आप झुकते है. मेरे से हाथ मिलाते वक्त आप सीधे रहते है.

मैं विपक्ष के दल का नेता हूं.राहुल गांधी को स्पीकर ओम बिरला का जवाब ये मिला.वहीं राहुल के सदने में भाषण के दौरान स्पीकर ने कहा कि बड़े से झुककर नमस्कार करना मेरा संस्कार है. लोकसभा में स्पीकर का पद ही सबसे ऊपर है. स्पीकर को किसी के सामने झुकना नहीं चाहिए. लोकसभा में स्पीकर का बयान आखिरी होता है.

राहुल गांधी के भाषण के दौरान लगातार बीजेपी के नेताओं की ओर से हंगामा किया गया.इस दौरान राहुल गांधी आगे बोले किहम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाए.विपक्ष आपका दुश्मन नहीं है.देश में नफरत का माहौल ना हो.

Related Articles

Back to top button