तू डाल-डाल मैं पात-पात…कुछ ऐसा ही चल रहा सोशल मीडिया पर मंत्री एके शर्मा और सपा के मीडिया सेल के बीच में!, तीखे तंज वाली जंग

कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके मीडिया सेल के बीच में सोशल मीडिया पर तीखे तंज वाली जंग छिड़ी हुई

डिजिटल स्टोरी- तू डाल-डाल मैं पात-पात…ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है.उत्तर प्रदेश के दो मुख्य दलों के ऊपर, जो एक दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. जी हां हम बात कर रहे है,सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की…

दोनों ही पार्टियों के नेताओें के बीच में हाईलाइट मुद्दे को लेकर वार-पलटवार का सिलसिला जारी ही रहता है. पर पिछले कुछ दिनों से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके मीडिया सेल के बीच में सोशल मीडिया पर तीखे तंज वाली जंग छिड़ी हुई है….

सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट में ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी उम्मीद भी लोगों ने नहीं की होगी. चलिए सबसे पहले ये बतातें है कि समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से क्या लिखा गया.

ये भी देख ले महा भ्रष्टाचारी
गंदगी साफ करता है या फैलाता है ?

सुनो कूड़ा कचरा टाइप नकारा निर्लज्ज मंत्री जी

आपने शुरुआत की ,जवाब हमने दिया ,आपकी भाषा में ,रही बात शास्त्रोक्त की तो आप भाजपाई आगे भी जिस भाषा में जवाब देंगे उसी की दोगुनी भाषा में जवाब आपको भी मिलेगा ,शठे शाठ्यम समाचरेत एवं टिट फॉर टैट हमें भी दोगुना आता है ,समझना भी आता है और कायदे से समझाना भी आता है

अभी तो आपके नगर विकास मंत्रालय की ही पोल पट्टी खोली है ,अभी तो आपकी बिजली विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खंभा खुलना बाकी है

अपने चश्मे का नंबर चेक कराइए ,भ्रष्टाचार के चक्कर में सूरदास मत बन जाइए ,चले हैं हमें सिखाने ?

चलिए अब मंत्री एके शर्मा की ओर से सोशल मीडिया पर उनके द्वारा क्या पोस्ट किया गया वो भी देखिए.

एके शर्मा ने लिखा कि सपा के मुखिया और उसका मीडिया सेल,दोनों मक्खी की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

गंदगी देखी नहीं कि उससे चिपक गये…

वाराणसी में एक कूड़ाघर पर तकनीकी कारण से एक दिन कुछ घंटों का विलंब हुआ था कूड़ा उठाने में। लेकिन यह भी सच है कि कुछ ही घंटे में उसी दिन कूड़ा उठ भी गया था।

आप उस दिन यानी 27 सितंबर की फोटो 30 सितंबर को पोस्ट करके अपनी मानसिक गंदगी दिखा रहे हैं।

अगर आपने अपने मुख्यमंत्री काल में इतनी चिंता की होती तो उस समय ही देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को हाथ में झाड़ू लेकर नहीं उतरना पड़ता काशी की गलियों में।

आपकी जानकारी के लिए आपकी सरकार के समय:

खैर दोनों ही ओर से जबरदस्त तरीके से तगड़े पोस्ट किए तो जा रहे है. पर भाषा का स्तर कहां पर चला गया है इसपर भी ध्यान देना चाहिए. पर सवाल ये है कि सपा के मीडिया सेल और मंत्री एके शर्मा के बीच आखिर ये चल क्या रहा है? देखने वाली बात ये भी है कि एक्स वॉर का ये सिलसिला कहां पर जाकर रुकता है????

Related Articles

Back to top button