कहीं नहीं देखी होगी ऐसी शादी, ICU में ही पढ़ डाला निकाह, जमकर हुई सराहना

राजधानी लखनऊ से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। आपने इस तरीके की शादी फिल्मों को छोड़कर शायद ही हकीकत में कही देखी होगी। बॉलीवुड के शाहिद कपूर की काफी पुरानी फिल्म विवाह में इसका मिलता झुलता सीन दर्शाया गया था । अब यह शादी वास्तव में राजधानी लखनऊ में हुई है ।

राजधानी लखनऊ से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। आपने इस तरीके की शादी फिल्मों को छोड़कर शायद ही हकीकत में कही देखी होगी। बॉलीवुड के शाहिद कपूर की काफी पुरानी फिल्म विवाह में इसका मिलता झुलता सीन दर्शाया गया था । अब यह शादी वास्तव में राजधानी लखनऊ में हुई है । दरअसल, लखनऊ के एक अस्पताल में आईसीयू के अंदर मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दो बेटियों का निकाह हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के एक अस्पताल में 51 वर्षीय मोहम्मद इकबाल किसी गंभीर बिमारी के चलते भर्ती था, उसकी बेटियों की आखों के सामने शादी देखने की तमन्ना थी पर शादी की तारिख भी आ गई और बिमारी के चलते इकबाल को अस्पताल से छुट्टी नही मिली लेकिन एरा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए दोनों बेटियों की अस्पताल में पिता इकबाल के सामने निकाह करने की अनुमती देदी।

मानवता के नाते अस्पताल प्रशासन की निकाह करने की इजाजत देने के बाद डॉक्टरो ने मौलाना और दूल्हे को आईसीयू में एंट्री दे दी, जिससे कि मौलाना ने मुस्लिम रीती रिवाज के साथ दोनों बेटियों को सादगी से अस्पताल में निकाह पढ़वाया । इस निकाह को देख अस्पताल प्रशासन की वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की ।

Related Articles

Back to top button