
लखनऊ में रविवार देर रात एक चौकाने वाली खबर सामने आई हैं। जहां भाजपा विधायक के फ्लैट में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना लखनऊ शहर के हजरतगंज इलाके में स्थित शुक्ला के सरकारी आवास पर हुई।
आपको बता दें कि रविवार देर रात लखनऊ के बीकेटी विधानसभा से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी श्रेष्ठ तिवारी था जो बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था।
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 25, 2023
➡भाजपा विधायक के फ्लैट में युवक ने दी जान
➡विधायक के फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
➡बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट में दी जान
➡हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट नंबर 804 की घटना#Lucknow pic.twitter.com/BlSGgwGsmz
पूरी घटना बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला के हजरतगंज स्थित सरकारी फ्लैट नंबर 804 की है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फंदे से शव को बाहर निकाला।









