सरकार में खाली पड़े 2621 पदों पर स्थाई नियुक्ति को लेकर युवाओं की भूख हड़ताल जारी

हल्द्वानी में विगत 2 दिन से सरकार में खाली पड़े 2621 नर्सों के पदों पर स्थाई नियुक्ति किए जाने को लेकर युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। युवा तत्काल भर्ती किए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं

हल्द्वानी में विगत 2 दिन से सरकार में खाली पड़े 2621 नर्सों के पदों पर स्थाई नियुक्ति किए जाने को लेकर युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। युवा तत्काल भर्ती किए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं।  युवाओं की मांग है कि वर्ष वार नियुक्ति के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े नर्सो के 2621 पदों को तत्काल भरा जाए।

सरकार में खाली पड़े 2621 नर्सों के पदों पर स्थाई नियुक्ति को लेकर हल्द्वानी के युवा 2 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। दिन और रात आंदोलन कर रहे प्रशिक्षण प्राप्त युवक व युवतियों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक सरकार 2621 पदों पर स्थाई नियुक्तियां नहीं करती है। तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हल्द्वानी के बुधपार्क में आंदोलन को समर्थन देने के लिए विधायक सुमित हृदेश भी पहुंचे हैं।

Koo App
उत्तराखण्ड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ (धारचूला) की बेटियाँ मेनका गुंज्याल और कला बड़ाल द्वारा 21 हज़ार फ़ीट ऊँची माउंट हरनाम सिंह चोटी को फतेह करने पर बहुत-बहुत बधाई व उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाए! हमारी बेटियों के पहाड़ से बुलंद हौसलों के सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं। Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 8 Aug 2022

उन्होंने कहा कि सरकार को नर्सेज का कोर्स कर चुके इन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देना चाहिए और अब हालात ऐसे हो गए हैं कि नौकरी आती भी है तो उसमें घोटाला होता है। ऐसे में इन युवाओं को स्थाई नियुक्ति किए जाने की मांग लंबे समय से है जिसे सरकार ने पूरा करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button