
बरेली- उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोगों के ऊपर रील का खूमार सवाल है. लोग रील बनाने के चक्कर में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है. इसी कड़ी में यूपी के बरेली जिले का एक रील सुर्खियां बंटोर रहा है.
दरअसल,बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में कारों के काफिले के साथ युवाओं ने रील बनाई है.एक दर्जन गाड़ियों के काफिलों के साथ रील बनाई.जान जोखिम में डालकर युवा रील बना रहे है.









