उत्तराखंड : देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोक कुर्सी पर बैठकर जाम छलकाने और पुलिस को धमकाने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने आखिरकार शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। हालांकि उसे जमानत मिल गई, जिसका कैंट पुलिस ने विरोध किया। एसीजेएम द्वितीय संजय कुमार की कोर्ट ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जमानत दी.
देहरादून
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 7, 2022
➡यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया पहुंचा दून कोर्ट
➡CJM सेकंड संजय सिंह की कोर्ट में हुआ पेश
➡यू-ट्यूबर बॉबी कटारिया को मिली जमानत
➡25 हजार के मुचलके पर मिली जमानत।#Dehradun pic.twitter.com/2F785M1xtp
यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था आज शुक्रवार को कटारिया दिल्ली से 11 वकीलों को लेकर कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट ने 25 हजार रुपये के जमानती बॉन्ड पर कटारिया को जमानत दी.बॉबी कटारिया ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा की मैं न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा करता हूँ जिसके चलते मुझे न्याय मिला हैं उनके अनुसार देहरादून वाला वीडियो फ़र्ज़ी हैं उसे आधार बनाकर मेरे ऊपर गलत मुकदमा दर्ज किया गया हैं लेकिन अब कोर्ट से मुझे ज़मानत मिल चुकी हैं.