Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने बाद जेल से रिहा, हजारों की संख्या में उमड़े समर्थक

Manish Kashyap News: मनीष कश्यप के साथ में करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों का काफिला भी देखने को मिला। समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाकर खुले जीप में बिठाया।

Manish Kashyap News: बिहार के प्रसिद्ध यूट्यूबर मनीष कश्यप लगभग को नौ महीने बाद आज यानी शनिवार को जेल से रीहा कर दिया गया है। मनीष को बेउर जेल से रिहा किया गया। इस दौरान जेल के बाहर हजारों की संख्या में समर्थक जुटी हुई थी। मनीष कश्यप के बाहर आते ही समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उनके साथ में करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियों का काफिला भी देखने को मिला। समर्थकों ने मनीष को कंधे पर उठाकर खुले जीप में बिठाया। मनीष ने सभी समर्थकों का अभिवादन किया।

बता दें कि मनीष को फर्जी न्यूज मामले में जेल भेजा गया था। जिसमें पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गया। शनिवार को मनीष कश्यप को दोपहर करीब 12 बजे बेउर जेल से रिहा किया गया। इस दौरान उनसे मिलने के लिए करीब एक किलोमीटर तक समर्थकों का तांता लगा रहा। जिससे एनएच 30 पर जाम लग गया।

मनीष कश्यप को कल रात में ही रिहा करना था। लेकिन के समर्थक बेउर जेल के बाहर शुक्रवार से ही जुटे हुए थे। रात में काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। जिसकी वजह से उन्हें आज रिहा किया गया।

Related Articles

Back to top button