युवराज सिंह ने शेयर की अपने बेटे की पहली झलक, फैंस ने की जमकर की तारीफ

इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने फादर्स डे के अवसर पर अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके बेटे का जन्म 25 जनवरी 2022 को हुआ था. फोटोज में युवराज और उनकी पत्नी हेज़ल अपने बेटे को चुमते हुए नज़र आ रहे है.

View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

युवराज और हेज़ेल ने अपने बेटे का नाम बेहद ही यूनिक रखा है. उन्होंने अपने बेटे का नाम Orien Keech Singh रखा है. जिसमे युवराज और हेज़ल दोनों का सरनेम अटैच है. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने युवराज की इस पोस्ट पर कमेंट किया है. जिनमे Neha Dhupia, Bipasha Bashu, Suresh Raina, Angad Bedi, Harbhajan Singh सहित सेलिब्रिटीज सम्मिलित है.

Related Articles

Back to top button
Live TV