
इंडिया टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपने शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में हैं. चहल ने अब तक आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया हैं. आईपीएल 2023 में चहल को राजस्थान की टीम ने 6.50 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था. अब तक उन्होंने राजस्थान टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं और साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी इनका प्रदर्शन अच्छा रहता हैं.
इस साल आईपीएल में चहल ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8.23 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किए हैं. पिछले साल भी उन्होंने अपनी टीम के तरफ से कुल 17 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 7.75 की औसत से 27 विकेट हासिल किए थे. शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ चहल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों युजवेंद्र चहल की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो को देखने के बाद उनको जमकर ट्रोल भी किया जा रहा हैं. ट्रोलर कह रहे हैं कि ‘धनश्री छोड़ के गई क्या’?
वीडियो में वो नशे में धुत नज़र आ रहे हैं. नशे में होने के कारण वो अपने पैरो से चल तक नहीं पा रहे हैं और ऐसे में उन्हें किसी और के द्वारा संभाला जा रहा है. कहा जा रहा हैं कि ये वीडियो रोहित शर्मा के बर्थडे से पहले हुए पार्टी का हैं. युजवेंद्र चहल इस वीडियो मे जिस गाड़ी में बैठते हैं उसमें मुंबई इंडियंस का पोस्टर लगा होता हैं.हालांकि इस वीडियो से जुड़ी अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.









