मनोरंजन डेस्क : बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है. दोनों की शादी की फोटो भी सामने आ गई है.जिसमे दोनों काफी खुश नजर आ रहे है. सात साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों परिवार वालों की मजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए है.
सोनाक्षी ने रविवार 23 जून की शाम को अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। फोटो में जहीर इकबाल अपनी दुल्हनिया सोनाक्षी सिन्हा के हाथ को चूमते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में वह परिवार के साथ नजर आ रहे है और जहीर पेपर साइन करते हुए देखे जा रहे है. सोनाक्षी आइवरी कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग चोकर, इयररिंग्स और चूड़ियों से अपने लुक को पूरा किया। वहीं, जहीर इकबाल ने अपनी लेडी लव को ट्विन करते हुए व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है।