डेंगू के लिए चलाया गया रोकथाम अभियान, जोनल अधिकारी मनोज यादव ने दिए ये सुझाव

डेंगू एक गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन बचाव संभव है। इसके लिए जरूरी है कि घरों में और आसपास जमा पानी को हटाया जाए, क्योंकि डेंगू के मच्छर जमा पानी में ही पनपते हैं।

नगर निगम जोन 6 द्वारा डेंगू और अन्य संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। पारा क्षेत्र और वार्ड हैदर गंज तृतीय में ओपन प्लॉट और तालाब में जमा पानी में एंटी लारवा व फॉगिंग किया गया। इस अभियान में एंटी लारवा टास्क फोर्स, फागिंग टास्क फोर्स, जोनल गैंग, और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में 20 से अधिक प्लॉट और तालाबों के आसपास यह कार्य किया गया। साथ ही, जन सामान्य को डेंगू के बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया ।

डेंगू एक गंभीर बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, लेकिन बचाव संभव है। इसके लिए जरूरी है कि घरों में और आसपास जमा पानी को हटाया जाए, क्योंकि डेंगू के मच्छर जमा पानी में ही पनपते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बचाव उपाय यह हैं जिसकी विस्तृत जानकारी जोनल अधिकारी 6 मनोज यादव द्वारा मौजूद जनमानस से साझा की गई:-

– जमा पानी हटाएं

-कूलर और टायर साफ करें

-मच्छरदानी का उपयोग करें

-मच्छर निवारक क्रीम का उपयोग करें

Related Articles

Back to top button