रामपुर जिला अस्पताल की एमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर प्राइवेट अस्पताल का विजिटिंग कार्ड देकर मरीजों को रैफर कर रहें हैं। जिससे मरीजों के तीमारदारों में रोष है। एडिशनल सीएमओ ने भारत समाचार को भरोसा दिया है जल्द ही ऐसे डॉक्टरों पर कार्येवाही की जाएगी जो मरीजों को प्राइवेट अस्पताल भेज रहें हैं।
अस्प्ताल की एमरजेंसी के सामने मरीज स्टेचर पर पड़ा है। यहां पर तैनात डॉक्टरों ने ये कहकर दूसरे प्राइवेट अस्पताल का विजिटिंग कार्ड देकर रेफर कर दिया कि यहां कोई डाक्टर इस बीमारी का नहीं हों जो बीमारी आपके मरीज को है। आप यहां चले जाएं यहां इलाज हो जायेगा। विजिटिंग कार्ड पाते ही मरीज के तीमारदार गुस्से में आ गए ।
मरीज के तीमारदार बोले अगर यहां डॉक्टर दवा नहीं हैं तो हायर ट्रीटमेंट सेंटर रेफर कर सकतें हैं लेकिन यहां तो अपनी कमाई करने वास्ते हमको बेचा जा रहा है। हमारे मरीज को बजाएं ठीक करने के उन्हें प्राइवेट अस्पताल में बेच रहें हैं जो बेहद शर्मनाक है।