बदमाशों ने प्लाईवुड व्यापारी की धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। व्यापारी का शव फतेहगंज पश्चिमी के पास कार में संदिग्ध हालत में मिला है। व्यापारी की हत्या की सूचना पर व्यापार मंडल के लोगों के साथ तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।
प्रेम नगर के रहने वाले संजीव गर्ग की फतेहगंज पश्चिमी के पास महावीर प्लाईवुड के नाम से फैक्ट्री है। शुक्रवार की सुबह उनका शव फैक्ट्री के पास ही कार में मिलने से सनसनी मच गई। उनके सर पर गंभीर चोट के निशान है।बताया जाता है कि कार पर भी सरिया से हमला करने के निशान मिले है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी ने रंजिशन उनकी हत्या की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही घटना की जानकारी होने के बाद संजीव गर्ग के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने व्यापारी और परिवार को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे।