1,442 स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति पत्र मिला…CM ने कहा- यूपी में मेधावियों की कमी नहीं है

नवचयनित 1,442 स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.सीएम योगी ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्रों को बांटा

लखनऊ- प्रदेश में स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए. नवचयनित 1,442 स्टॉफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.सीएम योगी ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्रों को बांटा.इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ मौजूद रहे. बता दें कि ये कार्यक्रम एसजीपीजीआई में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 साल में परिवर्तन देखने को मिला है.2017 से पहले 12 मेडिकल कॉलेज थे.लेकिन अब विकास की रफ्तार देखने लायक है.बीजेपी सरकार में हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना है.यूपी में मेधावियों की कमी नहीं है.यूपी के विकास की हर तरफ चर्चा.

आगे सीएम योगी ने ये भी कहा कि बिना भेदभाव के विकास हो रहा है.अब हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. बीजेपी सरकार में भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो रही है. आज भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो रहीं हैं.युवाओं को सही रास्ता दिखाने की जरूरत है बस.जिन्हें नौकरी मिली वो और मेहनत करें.सभी को अच्छा संस्थान मिला है.मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार सबसे ज्यादा जरुरी है.

Related Articles

Back to top button