
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी के 14 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा हमीरपुर लोकसभा की हमीरपुर विधानसभा में बूथ संख्या 31 पर पुलिस द्वारा सपा बूथ प्रभारी को धमकाया जा रहा है। मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की।
पुलिस ने क्या कहा
अखिलेश यादव द्वारा चुनाव संबंधी पोस्ट टैक्स हैंडल पर किए जाने के मामले पर सीओ सिटी राजेश कमल ने बताया कि ब्लॉक कुरारा के जाखेला गांव में बूथ संख्या 31 है। जखेला गांव में दो लोग जिनका नाम रामेश्वर और रामहित है यह पब्लिक से समाजवादी पार्टी को वोट देने को लेकर कन्विंसिंग कर रहे थे। दोनों व्यक्तियों को मत का प्रयोग कर उन्हें नजर बंद कर दिया गया है ।