गोलीबारी केस में कुंवर प्रणव चैंपियन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

उत्तराखंड के रुड़की में दो कद्दावर नेताओं के बीच जुबानी जंग से शुरू हुआ मामला फायरिंग और टकराव तक पहुंच गया।

उत्तराखंड के रुड़की में दो कद्दावर नेताओं के बीच जुबानी जंग से शुरू हुआ मामला फायरिंग और टकराव तक पहुंच गया। रुड़की के खानपुर में वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच टकराव हुआ दोनों ओर से हिंसात्मक कार्रवाई हुई जिसके चलते इलाके में दहशत फैल गई। लेकिन अब ऐसा भी नहीं कि ये एका एक हुआ ये सब कुछ एक पुरानी चली आ रही बैर का ही एक हिस्सा था। तो कैसे शुरू हुआ अदावत का ये दौर समझिए-

सोशल मीडिया पर भी जारी थी जंग

पुलिस के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच अदावत सोशल मीडिया से चल रही थी। आरोप-प्रत्यारोप और तमाम तरह के कटाक्षों का दौर चला आ रहा था। प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी ने बताया कि एक दिन पहले विधायक उमेश कुमार ने उनके घर के बाहर आकर अपशब्द कहे थे। सोशल मीडिया से शुरू हुआ जुबानी जंग का ये दौर जमीन पर आ उतरा जब कुंवर प्रणव चैंपियन अपना काफिला हथियारों के साथ लेकर खानपुर विधायक के कार्यालय पहुंच गए और दोनों ओर से समर्थक आमने-सामने आ गए। जिसके बाद जमकर लात-घूंसे चले जिसके बीच प्रणव सिंह चैंपियन ने हवाई फायरिंग भी करी। इसी बीच एक वीडियो वायरल होता दिखा जब कुंवर प्रणव चैंपियन के काफिले के सामने आकर विधायक उमेश कुमार ने भी पिस्तौल निकाल ली।

चैंपियन का विवादों से पहले भी रहा है नाता

इसके पहले भी ऐसा कई बार हुआ जब कुंवर प्रणव सिंह सुर्खियों का हिस्सा बने। बता दें कि 2016 में कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ 9 अन्य विधायक भी कांग्रेस का हिस्सा बने। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जब वे हाथ में बंदूक उठाय नशे में डांस करते दिखे थे।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए कुंवर प्रणव चैंपियन

टकराव और फायरिंग मामले में CJM कोर्ट ने खानपुर फायरिंग मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस आदेश के बाद चैंपियन समर्थकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर हंगामा शुरू कर दिया है। वे उमेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग करने लगे। बता दें कि रविवार को उमेश कुमार के दफ्तर पर कुंवर चैंपियन ने फायरिंग की थी।

Related Articles

Back to top button