लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संचालक पर अस्पताल में काम करने वाली लड़की का अश्लील वीडियों बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप

ड्यूटी के दौरान किसी ने खुशी के शरीर पर गर्दन के नीचे पीछे से आकर खुजली का पाउडर डाल दिया था। खुजली होने पर....

कासगंज जिले में एक निजी हॉस्पिटल के संचालक पर स्टाफ के साथ मिलकर हॉस्पिटल में काम करने वाली एक लड़की का अश्लील वीडियों बनाने का आरोप लगा है। पीड़ित लड़की के मां बाप ने हॉस्पिटल संचालक पर बड़ा आरोप भी लगाया है। पीड़िता के परिजनों ने मामले में कार्यवाई के लिए जिले की डीएम और एसपी से शिकायत की है।

ये है पूरा मामला

लड़की की मां लता वर्मा पेशे से एक आशा वर्कर हैं। लड़की की मां लता वर्मा का आरोप है की उन्होंने अपनी लड़की खुशी वर्मा को नर्सिंग कोर्स कि जानकारी के लिये जिले के गंजडुंडवारा में स्थित लाईफ लाइन हास्पीटल में काम के लिए रखवाया था। खुशी वर्मा कभी रात में, तो कभी दिन में ड्यटी करती थी। ड्यूटी के दौरान किसी ने खुशी के शरीर पर गर्दन के नीचे पीछे से आकर खुजली का पाउडर डाल दिया था। खुजली होने पर खुशी हॉस्पिटल के लेबर रूम में अपने कपड़े बदलने के लिए गई थी। उसी समय उसका वीडियो बना लिया। 

परिजनों का आरोप है कि हास्पिटल संचालक ने अन्य कर्मियों के साथ में मिलकर मेरी बेटी की नग्न वीडियों बना लिया। जिसको दिखाकर आरोपी मनीष पंडित व संजय पंडित लड़की को आएदिन ब्लैकमेल करने लगे। इन तीनों लोगों ने मिलकर मेरी बेटी की कब और किस तारीख में वीडियो बनाई है इसकी जानकारी न मुझे है और न मेरी बेटी को। बीते 4 और 5 जून को मनीष, संजय और शाहरुख ने मेरी बेटी का नग्न वीडियो उसे दिखाकर उसका यौन शोषण करना शुरु कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों पर कार्यवाई के लिए डीएम कासगंज से शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button