
आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की रिटायर्ड IAS प्रीति सूदन को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले सूदन यपीएसएसी की मेंबर रह चुकी हैं। इसके पहले वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सहित अन्य कई पदों पर कार्य कर चुकी हैं।
कोरोना महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका नभाई थी
स्वास्थ्य सचिव के पद पर रहने के दौरान प्रीति सूदन कोरोना महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सूदन खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव और महिला एवं बाल विकास तथा रक्षा मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं।
कौन हैं प्रीति सूदन?
प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की 1983 बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। इन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से अर्थशास्त्र में एम.फिल और समाजिक नीति एवं नियोजन में एम. एससी. की पढ़ाई की। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में भी इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। इन्हीं के प्रयासों से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का गठन और ई-सिगरेट पर बैन लगा।









