
UP Weather Update: यूपी समेत उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी है। यूपी के अधिकतर जनपदों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को वाराणसी, प्रयागराज और मिर्जापुर समेत यूपी के 20 जनपदों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज यानी शुक्रवार को यूपी के प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, पीलीभीत, रामपुर और ललितपुर में अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, अलीगढ़,मथुरा, हाथरथ,बुलंदशहर, हापुड़, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, सहारनपुर, शामली औक इसके आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार है।
अगले 3 से 5 दिनों तक होगी झमाझम
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो गया है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है। अगले तीन से पांच दिनों तक यूपी में अच्छी बारिश होगी। जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कम होगा।









