सुबह-सुबह गरजीं UP पुलिस की गोलियां, मुख्‍तार का शूटर पवन यादव मुठभेड़ में ढेर…

पवन यादव मऊ जिले के थाना रानीपुर के गांव ताहिरपुर का रहने वाला था। जिसपर हत्‍या समेत करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार यानी 7 अगस्त की तड़के सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने एक लाख का इनामी और पूर्वांचल का कुख्‍यात अपराधी पंकज यादव को एनकाउंटर में मार गिराया है। हालांकि, उसका एक साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब रहा। मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस और एसटीएफ ने ये एनकाउंटर अपने जॉइंट ऑपरेशन में किया है। पवन पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। जांच में पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसी और एक विदेशी पिस्तौल बरामद की है।

हत्‍या समेत दो दर्जन से अधिक मुकदमे थे दर्ज

बता दें, पवन यादव मऊ जिले के थाना रानीपुर के गांव ताहिरपुर का रहने वाला था। जिसपर हत्‍या समेत करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। इतना ही नहीं ये कुख्यात अपराधी कई पुलिसकर्मियों की हत्‍या भी कर चुका था। खबर है की वह माफिया मुख्‍तार अंसारी से लेकर शाहबुद्दीन और मुन्‍ना बजरंगी जैसे खतरनाक गैंग के लिए शार्प शूटर के रूप में काम कर चूका था।

मुखबिर से मिली सुचना पर STF ने की घेराबंदी

दरअसल, ये पूरा मामला मथुरा के सारे थाना इलाके का है। जब पंकज यादव अपने साथी के साथ आज सुबह चार बजे कहीं जा रहा था। इसी दौरान पुलिस और एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आगरा – दिल्ली राजमार्ग पर ब्रज की रसोई के आगे रोषू गढ़ी के पास घेराबंदी कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन और एसटीएफ के बीच ये मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली। जिसमें पंकज ने 10 राउंड गोलियां चलाई। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने के बाद पुलिस पवन यादव को अस्‍पताल लेकर गई जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया।

ठेकेदार मन्‍ना सिंह हत्‍याकांड में आया था नाम

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एनकाउंटर स्‍थल से एक पिस्‍टल, 32 बोर की रिवॉल्‍वर और एक बाइक बरामद की है। बता दें, पवन यादव पर मऊ के ठेकेदार मन्‍ना सिंह हत्‍याकांड के गवाह और एक पुलिसकर्मी को मारने का आरोप था। फिरहाल, पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Related Articles

Back to top button