जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी का ऐलान, जानें कौन हैं IPS नलिन प्रभात

हिमाचल प्रदेश के मनाली के मूल निवासी IPS नलिन प्रभात के पास आतंकवादी विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है।

गुरूवार को जम्मू और कश्मीर के नए डीजीपी का ऐलान हो गया है। केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी के रूप में IPS अधिकारी नलिन प्रभात को दी गई है। फिलहाल, अभी प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेश के पद पर कार्यरत होंगे, क्योंकि 30 सितंबर तक आर. आर. स्वैन पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में 1 अक्टूबर से वह डीजीपी का पद संभालेंगे।

विशेष पुलिस महानिदेश का पद संभालेंगे

गृह मंत्रालय की तरफ से एक आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया कि 1992 बैच के IPS अधिकारी नलिन प्रभात को विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात रहेंगे। वह 30 सितंबर तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे। वहीं वर्तमान डीजीपी आर.आर. स्वैन के बाद नलिन प्रभात डीजीपी का पद संभालेंगे।

आतंकवादी विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव

हिमाचल प्रदेश के मनाली के मूल निवासी IPS नलिन प्रभात के पास आतंकवादी विरोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक और जम्मू और कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अतिरिक्ट महानिदेशक भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चरम उग्रवाद के दौरान साल 2009 में लाल चौक पर एंटी फिदायीन ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। वहीं श्रीनगर में पंजाब होटल पर हमला करने वाले आतंकवादियों को सफलतापूर्वक खात्मा किया था।

IPS प्रभात को चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना

आपको बता दें जल्द ही जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के ऐलान हो सकते हैं। वहीं, पिछले काफी दिनों से आतंकवादी घटनाएं पूरे इलाके में बढ़ गई हैं। ऐसे में IPS नलिन प्रभात को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button