यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! अक्टूबर में गोरखपुर, बिहार रूट की 50 ट्रेनें होंगी निरस्त, 60 से ज्यादा ट्रेनों के बदलेंगे रूट…

इसके अलावा लखनऊ के रास्ते चलने वाली 04137/38 ग्वालियर बरौनी, 04031/32 आनन्दविहार टर्मिनस सहरसा, 04493/94 गोरखपुर दिल्ली....

त्यौहार के दिनों में लोग यात्रा करने के लिए ज्यादातर रेलवे का ही इस्तेमाल करते हैं। तो अगर आप भी पूर्वांचल के रहने वाले हैं और इन त्योहारों में अपने घर जाने की सोच रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़िए। वरना आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर और बिहार रूट की 50 ट्रेनों को निरस्त और 64 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में, त्योहार के दिनों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए दुश्वारियां बढ़नी संभावित है।

ट्रेनों को निरश्त करने के पीछे है ये कारण

बता दें, प्रशासन के इस फैसले के पीछे गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य का होना बताया गया है। जो कि 14 से 28 अक्तूबर तक इन ट्रेनों के संचालन को प्रभावित करता रहेगा।

इन ट्रेनों को इस दिन के लिया किया गया है कैंसिल

  • 15 से 23 अक्टूबर व 25 से 27 अक्टूबर को 12531/32 गोरखपुर लखनऊ जं. एक्सप्रेस
  • 15 से 26 अक्टूबर को 12530/29 लखनऊ जं. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • 16 से 25 अक्टूबर तक 22531/32 छपरा मथुरा जं. एक्सप्रेस
  • 14 से 27 अक्टूबर तक 15081/82 गोरखपुर गोमतीनगर
  • 15 से 28 अक्टूबर तक 5113 गोमतीनगर छपरा कचहरी व 15070 ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 13 से 26 अक्टूबर तक 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस, 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस
  • 16 से 26 अक्टूबर तक 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस
  • 17 से 27 अक्टूबर तक 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस
  • 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर को 14010 आनन्दविहार टर्मिनस बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस
  • 18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर तक 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्दविहार टर्मिनस एक्सप्रेस

इसके अलावा लखनऊ के रास्ते चलने वाली 04137/38 ग्वालियर बरौनी, 04031/32 आनन्दविहार टर्मिनस सहरसा, 04493/94 गोरखपुर दिल्ली, 04313/14 मुजफ्फरपुर हरिद्वार, 4195/96 आगरा कैंट फारबिसगंज, 05055/56 लालकुआं वाराणसी सिटी, 05301/02 मऊ आनन्दविहार टर्मिनस भी कैंसिल रहेंगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट

ऐसे ही 14 से अलग-अलग तारीखों में 02569/70 दरभंगा नई दिल्ली, 02563/64 बरौनी नई दिल्ली, 02563/64 बरौनी नई दिल्ली और 15707/08 कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस सहित 64 ट्रेनें बदले हुए रूट से चलाई जाएंगी।

ये गाड़ियां लखनऊ तक ही चलेंगी

  • हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल 18 व 25 अक्टूबर को गोमतीनगर तक वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल गोमतीनगर से ही चलाई जाएगी।
  • वडोदरा गोरखपुर स्पेशल 14 व 21 अक्टूबर को
  • गोरखपुर-वडोदरा 16 व 23 अक्टूबर को गोमती नगर तक आएगी व यहीं से चलेगी
  • दौराई-बढ़नी 19 व 26 अक्टूबर को गोमतीनगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को बढ़नी-दौराई गोमती नगर से ही चलेगी।
  • गोरखपुर आनन्दविहार टर्मिनल एक्सप्रेस 17 व 24 अक्टूबर को लखनऊ जं. से वाया आलमनगर चलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button