Uttar Pradesh: एक्शन के बाद भी नहीं थम रहा थूक कांड, थूककर रोटी बनाते युवक का वीडियो वायरल

एक घरेलू सहायिका जो कि पिछले 8 सालों से घर में काम कर रही थी. उसका वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह किचन में पेशाब से आटा...

Uttar Pradesh: यूपी के गाजियाबाद से पेशाब से आटा गूंथने की घटना के बाद अब बाराबंकी से थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इन मामलों को लेकर यूपी की योगी सरकार अध्यादेश भी लाने वाली है ताकि थूकने वालों पर नकेल कस सके. हालांकि इस तरह के डर्टी वीडियो आए दिन सामने आ रहे है. सवाल उठ रहे कि आखिर इसपर लगाम कब लगेगा.

रोटी बनाते वक्त थूकता दिखा मोहम्मद इरशाद

दरअसल पूरा मामला बाराबंकी में रामनगर थाना इलाके के अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ से जुड़ा है. यहां के हाफिज जी होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें रोटी बनाने वाला मोहम्मद इरशाद रोटी बनाते वक्त उसमें थूकता दिख रहा है. किसी ने दूर से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है.

परिवार के सभी लोगों का लीवर खराब

बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद में एक घरेलू सहायिका जो कि पिछले 8 सालों से घर में काम कर रही थी. उसका वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वह किचन में पेशाब से आटा गूंथते नजर आई थी. जिसके बाद परिवार के सभी लोगों का लीवर खराब होने की बात भी सामने आई थी. घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया था. बता दें कि ये कोई पहला वीडियों नहीं हैं, इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button