
महाकुंभ 2025 का आगाज आज से हो चुका है। भक्ती और श्रद्धा के अनेकों रंग इस महाकुंभ में देखने को मिल रहे हैं। हर किसी की जुबां पर राम का नाम और हर-हर महादेव का उदघोष हो रहा है। हालांकि पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है। सबसे पहले श्री पंचायती अखाङा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाङा सुबह 06:15 पर शाही स्नान करेगा। इसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाङा, और श्री पंचायती अखाङा आनन्द 07 बजकर 5 मिनट पर स्नान करेगा। श्री पंचदशनाम जूना अखाङा एवं श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाङा तथा श्री पंचाग्नि अखाङा 8 बजे से स्नान करेगा।
इसके बाद बैरागी से अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अखाङा 10:40 पर फिर अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाङा 11:20 पर, वहीं अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाङा 12:20 पर
उदासीन की बात करें तो श्री पंचायती नया उदासीन अखाङा-1:15 तक और श्री पंचायती अखाङा, बङा उदासीन, निर्वाण – 2:20, श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा- 3 बजकर 40 मिनट पर शाही स्नान करेगा।









