”जिन्होंने हमला किया उन्हें सजा मिलेगी”…आतंकी हमले पर PM मोदी का कड़ा रुख

"आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी, और साजिश करने वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी"

बिहार, मधुबनी– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा रुख अपनाया और आतंकवादियों को कड़ी सजा देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हमलावरों को खोजकर सजा दी जाएगी और आतंकवादियों के आकाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

“जिन्होंने हमला किया उन्हें सजा मिलेगी”

  • प्रधानमंत्री ने कहा, “जिन्होंने यह हमला किया है, उन्हें सजा मिलेगी और हम आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेंगे।”
  • उन्होंने यह भी कहा कि “आतंकी की बची जमीन को मिट्टी में मिला देंगे।”

“भारत आतंकवादियों को खोजकर मारेगा”

  • पीएम मोदी ने इस हमले को भारत की आत्मा पर हमला बताते हुए कहा, “यह हमला भारत की आत्मा पर किया गया है।”
  • “आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी, और साजिश करने वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी,” पीएम मोदी ने कहा।

भारत का दृढ़ निश्चय: आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवादियों को खोजकर मारेगा और आतंकवाद के खिलाफ उसकी शून्य सहनशीलता नीति जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button