UP Election: -बेरोजगारी को लेकर बोले पूर्व वित्तमंत्री आज यूपी का हर 4 में से एक नौजवान बेरोजगार…

आज पी चिदंबरम लखनऊ में थे और अपनी बातें रखीं. उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण के वोट पड़ रहे हैं तो छठवें और सातवे चरण के लिए प्रचार जोरो पर है

लखनऊ: एक तरफ उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण का चुनाव हो रहा है. प्रदेश के 12 जिलों की 61 विधान सभा सीटों पर वोट डाले जा रहें हैं इस बीच आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम लखनऊ में थे और यह मीडिया से बात चित में चिदंबरम ने कहा कि UP में हर 4 में से 1 युवा बेरोजगार है और नवजात मृत्यु दर 35% से ज्यादा है. ‘यूपी जनसंख्या के मामले में सबसे बड़ा राज्य है’ यहां युवाओं की संख्या सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि यहां रोजगार की संभावना सबसे ज्यादा है.

Koo App
पिछली बार मुझसे एक त्रुटि रह गई थी। मैंने #पर्यटन विभाग पर ज्यादा भरोसा किया और उनको अपने नेशनल हाईवेज में फूड सराय, फूड कोर्ट्स और क्राफ्ट कोर्ट्स विकसित करने का दायित्व सौंपा जिसमें प्रारंभिक सर्वेक्षण के बाद पर्यटन विभाग आगे नहीं बढ़ पाया। इस बार मैं समझता हूंँ यह काम #मंडी को सौंपा जाय, नई सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और हर बाजार में एक ऐसा फड़ बाजार भी विकसित करना चाहिए जहां निकट के गांवों Harish Rawat (@harishrawatcmuk) 26 Feb 2022


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कमान प्रियंका गाँधी संभल रहीं है. इस बीच आज पी चिदंबरम आज लखनऊ में थे और ये बातें कहीं.बताते चले की प्रदेश में अब दो चरणों के चुनाव होने को हैं. जो क्रमशः 3 मार्च और 7 मार्च को होंगे। प्रदेश के सभी चरणों के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Related Articles

Back to top button