गोरखपुर लायंस की करारी हार काशी रुद्राक्ष ने 50 रन से धोया

यूपी टी-20 लीग के महामुकाबले के आगाज़ के साथ ही दूसरे मैच में काशी रुद्राक्ष की टीम ने गोरखपुर लायंस को करारी शिकस्त दी है।

यूपी टी-20 लीग के महामुकाबले के आगाज़ के साथ ही दूसरे मैच में काशी रुद्राक्ष की टीम ने गोरखपुर लायंस को करारी शिकस्त दी है। काशी की तरफ से खेलते हुए शिवम मावी 54 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए वहीं शिवा सिंह ने 34 रन बनाकर काशी की टीम को जीत दर्ज कराई। हालांकि शुरुआती दौर में काशी की टीम की हालत खराब थी मात्र 89 रन पर काशी रुद्राक्ष ने 7 विकेट खो दिए थे। मावी और शिवा की मिली जुली पारी ने जो साझेदारी खेली उसकी बदौलत 176 रन काशी रुद्राक्ष की टीम ने बनाए। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर लायंस दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में मात्र 126 रन बना सकी।

Related Articles

Back to top button