
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग को लेकर बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने राज्य के विकास के लिए वोट दिया है, जिससे यह साफ़ जाहिर होता है कि जनता अब बदलाव चाहती है।
डिंपल यादव ने विपक्ष द्वारा वोट कटने के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वोट चोरी करना लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नया भ्रष्टाचार कर रही है, जो वोटर लिस्ट से नाम गायब करने का काम कर रही है।
सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावों के समय बीजेपी हमेशा निगेटिव प्रचार अभियान चलाती है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘बंदे मातरम्’ जैसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से होना चाहिए, न कि चुनावी समय में ही इनका आयोजन किया जाना चाहिए।
डिंपल यादव ने बीजेपी पर देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी पोलिंग बूथ के अंदर और बाहर वोटर लिस्ट में फर्क दिखा रही है।
सांसद ने कहा, “युवा मतदाता अब बहुत जागरूक हो चुके हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। जनता ने देश की सरकार बदलने के लिए वोट किया था, लेकिन बीजेपी ने घोटाला कर दिया।”
डिंपल यादव के इस बयान से यह साफ़ है कि सपा ने आगामी चुनावों में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने का मन बना लिया है।









