दिल्ली ब्लास्ट पर सीएम योगी ने जताया दुख मृतकों के प्रति व्यक्त की संवेदना

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुख जताया है।

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दुख जताया है। सीएम योगी ने कहा “आज दिल्ली में दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं असमय कालकवलित हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

पूरे यूपी में हाई अलर्ट

दिल्ली में धमाके के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य छोटे-बड़े जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देश के बाद यूपी में अलर्ट है। यूपी के सभी जिलों पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान पुलिस बड़े स्थलों, भीड़-भाड़ वाली जगहों मॉल और बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में मल्टी लेवल पार्किंग में गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। बम निरोधक दस्ता,डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची पार्किंग में खड़ी संदिग्ध गाड़ियों,लगेज की चेकिंग हो रही है।

Related Articles

Back to top button