
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात दारोगा अंकित यादव ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसका नग्न शव सड़क पर फेंक दिया। यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब पुलिस ने दो दिन के भीतर युवती की हत्या और शव मिलने का खुलासा किया। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी।
हमीरपुर – दारोगा अंकित यादव ही निकला युवती का हत्यारा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 16, 2025
➡प्रेमिका के सिर में रॉड मारकर उतारा था मौत के घाट
➡पुलिस ने नग्न शव मिलने का खुलासा 2 दिन में किया
➡लाश को कार में डालकर नग्न अवस्था में फेंका था
➡मौदहा कोतवाली इलाके में सड़क किनारे फेंका था शव
➡दहेज उत्पीड़न की जांच… pic.twitter.com/li3GJzHxDI
मौदहा कोतवाली इलाके में सड़क किनारे युवती का नग्न शव पड़ा हुआ मिला था। शव के पास से पुलिस ने कार और हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड बरामद की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि दहेज उत्पीड़न की जांच के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। इस दौरान दारोगा अंकित यादव और युवती के बीच प्रेम प्रसंग विकसित हुआ था।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि दारोगा अंकित यादव ने युवती के सिर में रॉड मारकर उसे मौत के घाट उतारा था। हत्या के बाद शव को अपनी कार में डालकर नग्न अवस्था में सड़क पर फेंक दिया गया। पुलिस ने दारोगा अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कार और रॉड बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, दारोगा अंकित यादव महोबा जिले में तैनात था, और उसने एक बर्बर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों को समझने की कोशिश कर रही है।









