
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होने वाले मतदान संपन्न हो गये है। और अब 10 मार्च को यानि आज मतगणना शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। जिसके बाद शुरुआती रुझान में शिकोहाबाद से बीजेपी के ओमप्रकाश वर्मा आगे चल रहे।
रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खां आगे
नोएडा से कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक पीछे
मेरठ के सरधना से BJP के संगीत सोम पीछे
फाजिलनगर से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्या पीछे
नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे
शामली के कैराना से नाहिद हसन आगे
जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर पीछे
सिराथु से केशव प्रसाद मौर्य आगे चल रहे
मंझनपुर से सपा के इंद्रजीत सरोज आगे
चायल सीट से सपा की पूजा पाल आगे
गोविंद नगर से बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी आगे
महाराजपुर से बीजेपी के सतीश महाना आगे









