KAPIL MISHRA VS OWAISI: ओवैसी के बयान पर कपिल मिश्रा का तीखा पलटवार- कहा- एक दिन ओवैसी को ही बुर्का पहनकर ना भागना पड़ जाए

KAPIL MISHRA VS OWAISI: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने तीखे बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं, ओवैसी के इसी बयान को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि एक दिन ओवैसी को ही बुर्का पहनकर ना भागना पड़ जाए।

क्या था ओवैसी का बयान

जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कुछ दिन पहले ही अपनी रैली में कहा था कि “ एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी और भारत का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है”, दरअसल असदुद्दीन ओवैसी 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिया था।

असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी को बुर्का पहनकर भागना पड़ेगा- कपिल मिश्रा

वहीं ओवैसी के इस बयान को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने उनकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ‘ मैं  असदुद्दीन ओवैसी साहब को एक बात बोलना चाहता हूं कि हिजाब वाली को पहले अपने घर से तो निकालो। आप तो बाहर नहीं निकलने दे रहे और न ही पढ़ाई करने दे रहे हैं। 

ईरान हिंसा में 100 लोगों की मौत 

मिश्रा ने आगे कहा कि ट्रिपल तलाक और हलाला में कुचल कर रखा हुआ है। और अगर ज्यादा ही हिजाब वाली और बुर्के वाली को कुचलोगे तो वहीं होगा जो ईरान में हो रहा है। एक दिन ओवैसी को बुर्का पहनकर भागना पड़ेगा।’ वहीं इस समय ईरान में कट्टरपंथी इस्लामिक शासन व्यवस्था के खिलाफ दो सप्ताह से हो रहा है। इस प्रदर्शन के  बीच हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दिन पर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ईरान के बिगड़ते हालात पर अमेरिका नजर रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button