
वाराणसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अजीबो गरीब लिए जा रहे फैसलों से पूरा विश्व परेशान है। बात ट्रंप के बयानों की हो या कई देशों पर लगाए गए भारी भरकम टैरिफ की या फिर बुधवार को 75 देशों के वीजा पर अचानक रोक लगाने के फैसले से सभी हैरान है। डोनाल्ड ट्रंप कुछ विगत सालों में भारत से दूरी बनाने के बाद क्यों परेशान है और क्यों ऐसी हरकत कर रहे है जिससे पूरा विश्व हैरान है, इसके लिए काशी के ज्योतिषाचार्य ने डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली बनाया और दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप जो भी कर रहे है वह उनके ग्रहों की वजह से हो रहा है। काशी के ज्योतिषाचार्य ने डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली खंगाली तो पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप के कुंडली में नीच का चंद्रमा और शुक्र की अंतरदशा की वजह से ऐसा हो रहा है।


जानिए क्यों है डोनाल्ड ट्रंप इतने अड़ियल, लेते है चौंकाने वाले फैसले…
डोनाल्ड ट्रंप के कुंडली खलंगालने वाले काशी के ज्योतिषाचार्य सौरभ दुबे ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म लग्नेश सूर्य दशम भाव पर, लग्न में मंगल बैठे हैं। इस स्थिति राजनैतिक सफलता लाती है, लेकिन आक्रामकता, अड़ियल रवैया, अहम् ब्रहमास्मि का भाव रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप के दशम भाव में सूर्य राहू युति और ग्रहण योग के कारण इनका कार्यकाल विवादों से भरा हुआ रहेगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार वर्तमान समय में डोनाल्ड के कुंडली में गुरु और शुक्र की अंतर्दशा चल रही है। शुक्र स्वयं दशम भाव के स्वामी हैं इसलिए राजनीति में सफलता तो मिल रही है, लेकिन शुक्र के बारहवें भाव में बैठकर छठे में दृष्टि डाल रहे हैं इसलिए विरोधियों की संख्या बढ़ रहा है। वहीं नीच के चंद्रमा के साथ चंद्र केतू युति जो कि मानसिक स्थिरता पैदा कर रहा है। इस स्थिति में लिए गए निर्णयों को समझ पाना मुश्किल है। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप को भारी विरोध झेलना पड़ेगा। वहीं ज्योतिषाचार्य सौरभ दुबे ने यह भी दावा किया कि भारी विरोध के बाद भी ट्रम्प झुकेंगे नहीं।


ट्रंप के ग्रह दिशा कैसे होगा सही, काशी के ज्योतिषाचार्य ने बताया उपाय…
डोनाल्ड ट्रंप के ग्रह दिशा कैसे सही होंगे इसका समाधान भी काशी के ज्योतिषाचार्य सौरभ ज्योतिषाचार्य ने बताया। उन्होंने बताया कि जिसकी कुंडली और ग्रह कि स्थिति ट्रंप जैसा हो उसे हिमालय पर जाकर साधना करने के साथ , हीरा धारण करने के साथ मछलियों को दाना प्रतिदिन खिलाए तो उसका ग्रह शांत हो सकता है। यह सभी दावे ज्योतिषाचार्य सौरभ दुबे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जन्मतिथि, स्थान और समय के आधार पर बनाए गए कुंडली को देखते हुए किया है।









