UP: छात्रा के साथ रंगरलिया मनाते सिपाही को पत्नी ने धर दबोचा, एसपी ने सिपाही को किया निलंबित…

मैनपुरी के शहर कोतवाली के अंतर्गत गोला बाजार में स्थित किराए के मकान पर छात्रा के साथ रंगरलिया मनाते सिपाही को पत्नी, साले ने धर दबोचा सिपाही का 3 वर्ष से छात्रा के साथ अफेयर चल रहा था और छात्रा बांदा से मैनपुरी अपने प्रेमी से मिलने के लिए आई हुई थी.

जिसकी भनक पत्नी परवीन निवासी आगरा को लगती है और वह अपने भाई के साथ सुबह मैनपुरी आ धमकी है. कोतवाली पुलिस के सहयोग से जहां सिपाही रंगरलिया मना रहा था उसको मौके वारदात पर धर दबोचा. सिपाही और प्रेमिका दोनों को पुलिस कोतवाली लेकर आ गई है.

बता दें, पत्नी और प्रेमिका की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. साथ ही छात्रा के परिजनों को सूचना कर दी गई है. छात्रा को ले जाने के लिए बांदा से मैनपुरी के लिए निकल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button