
चूहे के लिए टमाटर पर लगाया जहर, बाद में ही खुद ही मैग्गी में डालकर खा लिया। जी हाँ, अपने सही पढ़ा यह पूरा मामला पश्चिम का है. जहा एक महिला ने चूहे को मरने के लिए टमाटर में जहर लगाकर रखा था, उसके बाद उसने खुद ही अपनी मैग्गी में वो टमाटर डालकर खा लिया. हुआ कुछ यूँ कि महिला टीवी देखने में व्यस्त थी और उसने गलती से वही टमाटर अपनी मैग्गी में डालकर खा लिया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला Malad के (Pascal wadi) की रहने वाली है. महिला का नाम रेखा निषाद है. उसने घर से चूहों को भगाने के लिए उनके लिए टमाटर में जहर लगाकर उन्हें देना का प्लान बनाया था. पर महिला की ये चाल उसी पर हावी हो गयी. भूख लगने पर महिला ने 20 जुलाई को घर पर मैग्गी नूडल्स बनाये और उसमे टीवी देखते वक़्त गलती से वही जहर वाला टमाटर डाल दिया.
खाने के एक हफ्ते बाद महिला की हालत खराब हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी. महिला ने पुलिस को दिए हुए बयान में बताया की उसने गलती से वही टमाटर अपनी मैग्गी में डाल दिया. जिसके कारण बीते बुधवार को उसकी मौत हो गयी. महिले के परिवार में उसका पति और देवर था. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी छा गयी है. महिला के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.









