नकली दवाइ बनाने वाली कंपनी पर एसटीएफ की छापेमारी, फैक्ट्री सीज

नकली दवाइयों के कारोबारियों पर एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में एक दवाई फैक्ट्री पर छापा मारा है। जहां पर कोरोना के लिए जरूरी रेमेडीसीवर को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा था।

नकली दवाइयों के कारोबारियों पर एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में एक दवाई फैक्ट्री पर छापा मारा है। जहां पर कोरोना के लिए जरूरी रेमेडीसीवर को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा था।

छापे के दौरान पता लगा कि इस कंपनी पर लाइसेंस तो है लेकिन कंपनी के मालिक  के पास कई दस्तावेज नहीं थे जिनके आधार पर कंपनी को सीज कर दिया गया है और वहां मौजूद जरूरी दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लिया गया है। एसटीएफ द्वारा विगत माह में भी नकली दवा बनाकर आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की गई थी।

इससे पहले एसटीएफ ने हरिद्वार और देहरादून प्रतिबंधित दवाइयों बनाने और फर्जी दवाई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली ऐसी कंपनियों पर एसटीएफ ने लंबे समय से ऑपरेशन चलाया हुआ है जिसके तहत भगवानपुर क्षेत्र की एक और कंपनी पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button