
टेक डेस्क: दक्षिण कोरियाई ब्रांड “Kia” ने भारतीय बाज़ार में 2019 में एंट्री ली थी भारत में उनकी डेब्यू कार थी Seltos, और लांच होते ही इस कार ने भारतीय कार बाजार पर अपनी गहरी पकड़ बना ली थी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह एकलौती कार थी जिसने सेगमेंट लीडर हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर दी थी, इसका कारण था Seltos एक फीचर रिच कार थी इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स थे जो सेगमेंट फर्स्ट थे जैसे कनेक्टेड कार टेक, LED हेडलाइट्स, टर्बो पेट्रोल इंजन, DCT गियर बॉक्स। लॉन्च होते ही इस कार को एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV का टैग मिल गया था।
और मात्र 4 सालों में Kia ने इस कार की 3,52,433 यूनिट्स बेच दी है, और इतने काम समय में Kia भारत का 5वां सबसे ज़्यादा गाड़िया बेचने वाला ब्रांड बन गया है, Seltos की इसी सफलता को देखते हुए अब कंपनी इसका नया फेसलिफ्ट 4 जुलाई को भारत में लॉन्च करने जा रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इसमें बड़े बदलाव किये हैं अब कार पहले से भी ज़्यादा खूबसूरत दिखने लगी है।
Kia इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक टीज़र शोकेस किया है, जिसमे की कुछ बड़े कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे नए फीचर्स जैसे ADAS और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी ऐड ऑन होंगे। मैकेनिकल तौर पर Kia Seltos काफी हद तक प्री-लिफ्ट मॉडल के समान ही रहेगी। हालाँकि, एक नया और अधिक शक्तिशाली 158 bhp 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो 1.4-लीटर टर्बो यूनिट की जगह लेगा। इसमें 113 bhp 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 113 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता रहेगा। ऑफर पर कई ट्रांसमिशन विकल्प होंगे। नए और अपडेटेड मॉडल कीमतों में भी इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।









