प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर दीपोत्सव के लिए बीजेपी ने घर -घर बांटे दीप, लाखो दीपों से जगमन होगी काशी नगरी

वाराणसी। अयोध्या में श्री रामालला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में उत्साह का माहौल है। 22 जनवरी की शाम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी के आवाह्न पर दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीपोत्सव बनाए जाने को लेकर बीजेपी घर -घर जाकर लोगो को दीप बांटने में जुट गई है। वाराणसी बीजेपी के प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक की अगुवाई में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इसकी शुरुआत वाराणसी के मालिन बस्ती में रहने वाले लोगो के घर जाकर दीप बाटकर किया। इस दौरान मालिन बस्ती में रहने वाले लोगो को दीप के साथ बाती और तेल प्रदान किया गया। एमएलसी ने सभी लोगो के घर -घर जाकर दीप देकर दीपोत्सव मनाए जाने की अपील की।

प्राण प्रतिष्ठा में जाने से विपक्ष का इंकार, बीजेपी एमएलसी ने किया कटाक्ष

जहां एक तरफ प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी में जुटा है, तो वही विपक्ष के नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इंकार कर दिया है। प्राण प्रतिष्ठा में ना जाने को लेकर बीजेपी लगातार विपक्ष को प्रभु श्री राम का विरोधी बताने में जुट गई है। वाराणसी में घर -घर दीप बाटने निकले एमएलसी अरुण पाठक ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो राम के है वह राम के पास है। जिसका भगवान राम के प्रति जैसा व्यवहार होगा, प्रभु श्री राम भी उनके प्रति वैसा न्याय करेंगे। भगवान सभी को बुद्धि देंगे, ऐसे में कुछ लोगो ने मंदिर भी जाना शुरू कर दिया और जनेऊ पहनना शुरू कर दिया है। कुछ लोग अब जय श्री राम भी कहना शुरू कर दिया है, जल्द ही वह भगवान राम के द्वार पर भी दिखाई देंगे।

Related Articles

Back to top button