नशे में रेलवे ट्रैक पर सोता रहा शख्स और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ?

यूपी के बिजनौर से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स शराब के नशे में टल्ली होकर रेलवे की पटरी पर आराम फरमाते हुए सो गया।

आपने अक्सर लोगों की ट्रेन के नीचे आत्महत्या करने की घटनाएं सुनी, देखी या पढ़ी होंगी। मगर क्या आपने कभी किसी को ट्रैन के पटरी पर जाकर आराम फरमाने के बारे में सुना है। हद तो तब हो जाती है जब साहब के ऊपर से पूरी की पूरी ट्रेन निकल गई, मगर जनाब को एक खंरोच तक नहीं आई। सुन कर लगता है मानो जैसे यमराज जी छुट्टी पर गए हो…  

यूपी के बिजनौर से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स शराब के नशे में टल्ली होकर रेलवे की पटरी पर आराम फरमाते हुए सो गया। इस दौरान रात में ट्रेन आई और उसके ऊपर से गुजर गई।

वायरल वीडियो है हैरान करने वाला

मगर भैया दो पैग अंदर और हम सिकंदर…  शराब के नशे में धुत्त उस शख्स को पता भी नहीं चला। ट्रेन के ड्राइवर को लगा कि शायद वो शख्स हादसे का शिकार हो गया। उसने कंट्रोल रूम को पूरे मामले की सूचना दी और ट्रेन से किसी के कटने की बात बताई। सूचना मिलने के बाद घटना वाली जगह पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि जनाब को तो एक खरोंच तक नहीं आई है। फिर क्या पुलिस का दिमाग भी चक्कर खा गया। हैरान पुलिस ये जानने के लिए आखिर वो शख्स बचा कैसे पूछताछ के लिए उसे अपने साथ लेकर चली गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

ये है पूरा मामला

ऐसे में हमने भी अपने खबरी दौड़ाये और पता किया कि आखिर ये पूरा मामला क्या है और कबका है। तो पता चला की ये पूरा मामला मंगलवार की रात 3:30 बजे का है। जब बिजनौर रेलवे स्टेशन से शहर थाना कोतवाली के प्रभारी उदय प्रताप को एक मेमो आया। इसमें बताया गया कि रेलवे स्टेशन से आगे थोड़ी दूर पर एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई है और शायद उसकी कटकर मौत भी हो गई है। सूचना पाने पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।

तो देखा की शराब के नशे में वो व्यक्ति वहां पर है तो मगर आराम फरमा रहा है। चोट के नाम पर उसको एक खरोंच भी नहीं लगा है। ऐसे में जब पुलिस वालों ने साहब को उठाने की कोशिश की तब उसके शरीर में हलचल हुई। तो पता चला कि वो अभी जिन्दा है। यह देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए। जिसके बाद उसे पानी आदि पिलाने के बाद पूछा गया कि वो यहां कैसे आया। इसपर उसने बताया कि वो नेपाल का रहने वाला है और उसका नाम अमर बहादुर है।

पुलिस को बताई अपनी आप बीती

अपने बयान में उसने बताया किवह हरियाणा से वहां आया था। वो वहां ट्रेन पकड़ने गया था मगर जब ट्रेन नहीं मिली तो वह नशे की हालत में वहीं रेलवे ट्रैक पर ही पैदल-पैदल चलने लगा। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाने के बाद उससे नशा भी ज्यादा हो गया। जिसके चलते वो ट्रैक पर ही लेट गया। लेटे-लेटे उसे गहरी नींद आ गई और इसी बीच उसके ऊपर से दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस गुजारी मगर नशे के वजह से उसे कुछ पता नहीं चला। 

Related Articles

Back to top button