बेंगलुरू- देश और दुनिया में औरतों के प्रताड़ना की कई खबरें हमने सुनी होंगी…कि किस तरह से औरतों के साथ घरों में भी अत्याचार हो रहा है और बाहर भी. पर अब पुरुष भी प्रताड़ना का शिकार हो रहा है. जी हां बेंगलुरू शहर से ऐसा मामला सामने आया है.बेंगलुरु में सुसाइड का एक हैरान करने वाला मामला सुर्खियों में है. बेंगलुरू में यूपी के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी है.
मृतक बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में काम करता था.ध्यान देने वाली बात ये है कि सुसाइड करने वाले व्यक्ति ने 24 पेज का नोट भी छोड़ा है.पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हरेसमेंट का आरोप लगाया है.पत्नी ने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं.
और अब 3 करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है.अतुल सुभाष महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में DGM पद पर थे. अतुल ने अपनी जान लेने से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था.यह प्रकरण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
पूरा मामला कुछ ऐसा और ये थी अतुल सुभाष की परेशानी
इंटरनेट पर हंगामा है। जबरदस्त चर्चा है। यूजर्स रिएक्शन दे रहे है। बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले यूपी के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसने अपने पीछे 24 पेज का नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर हरेसमेंट का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं और अब तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है। अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे।अतुल ने अपनी जान लेने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह प्रकरण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।