आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जताई हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, बोले गाँधी परिवार जो फैसला लेगा मैं उसके साथ

लोकसभा 2024 के चुनाव नजदीक आते ही धर्म नगरी हरिद्वार में नेताओं की सक्रियता की बढ़ने लगी है तो वहीं हरिद्वार से किसी संत को टिकट देने की मांग भी संत समाज कर रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है

हरिद्वार : लोकसभा 2024 के चुनाव नजदीक आते ही धर्म नगरी हरिद्वार में नेताओं की सक्रियता की बढ़ने लगी है तो वहीं हरिद्वार से किसी संत को टिकट देने की मांग भी संत समाज कर रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा की गंगा पर सबका अधिकार है यहाँ कोई आये कोई जाये माँ गंगा का आशीर्वाद सबको मिलता है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संतो की मांग का समर्थन करते हुए कहा देवभूमि और पवित्र नगरी का सांसद अगर कोई साधु होता है तो इससे ज्यादा अच्छी बात नहीं हो सकती है. हरिद्वार चुनाव लड़ने के सवाल पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा मैं गाँधी परिवार के साथ हूँ और गाँधी परिवार का जो फैसला होगा उस पर विचार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button