आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अखिलेश यादव के चिरकुट वाले बयान पर जताई नाराजगी, कही ये बड़ी बात

इस तरह से ये “गठबंधन” कितने दिन चल पायेगा. उन्होनें अखिलेश के बयान पर कहा कि ये बयान तो “इज़राइल” की मिसाइल जैसा है गठबंधन की “इमारत” को धाराशायी कर सकता है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के सलहाकार व कद्दावर नेता है. जिन्होनें समाजवादी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर नाराजगी जताई है. 2024 लोकसभा चुनाव अपने चरण पर है. एसे मे 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ से गठबंधन के प्रत्याशी रहे कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अजय राय को चिरकुट कहे जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होनें पूछा है की ऐसे में गठबंधन कैसे चलेगा. जबकी अखिलेश जी को हम हमेशा माननीय अध्यक्ष कह कर संबोधित करते है, लेकिन वो हमारे प्रदेश अध्यक्ष को “चिरकुट” बता रहे हैं. ये तो सरासर पार्टी “नेतृत्व” की तौहीन है.

इस तरह से ये “गठबंधन” कितने दिन चल पायेगा. उन्होनें अखिलेश के बयान पर कहा कि ये बयान तो “इज़राइल” की मिसाइल जैसा है गठबंधन की “इमारत” को धाराशायी कर सकता है.

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के राजनितिक सलहाकार व कद्दावर नेता हैं। वे उत्तर प्रदेश के संभल से कांग्रेस ने इन्हें दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ाया हुआ है. 2014 में संभल से और दूसरी बार 2019 में लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया था। हालाकिं कांग्रेस की राजनीति में खासकर उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं है, जो राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर मुखर रहता हो. लेकिन आचार्य प्रमोद कृष्णम हमेशा राम मंदिर के पक्ष मे रहे हैं। दरअसल अचार्य कृष्णम ने राजनीति से ज्यादा कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं चैनलों पर नीतिक स्टैंड के जरीए रैली में भी ध्यान खिचतें है.

https://www.youtube.com/watch?v=_ff3FB3Aeqw&ab_channel=BharatSamachar

Related Articles

Back to top button