
राष्ट्रीय राजधानी में लिव इन में रहने वाले आफताब नाम के एक मुस्लिम युवक ने अपनी पार्टनर श्रद्धा की निर्मम हत्या कर दी थी. नृशंसता की सारी हदें पार करते हुए आफताब ने अपने पार्टनर श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया था. इस हत्या कांड के सामने आने के बाद कई सेलेब्रटी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने उस लड़के को फांसी देने की मांग की हैं.
कविता कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पोस्ट करते हए कहा कि, ” इस लड़के को फांसी दी जानी चाहिए. उसने जिस तरह से यह जघन्य अपराध किया हैं. इसके लिए कोई और सजा नहीं हो सकती.” कविता के इस ट्वीट पर यूजर भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उसे फांसी की सजा से कम कुछ भी मंजूर नहीं हैं. तो वहीँ एक अन्य ने लिखा हैं कि उसे भी उसी तरह काटकर मरना चाहिए जैसे उसने किया, उतनी ही तकलीफ महसूस होनी चाहिए.
गौरतलब हैं कि इंसान के रूप में शैतान बना दरिंदा आफताब ने युवती के शव के 35 टुकड़े किये. आस-पास के लोगों को उसके इस दुर्दांत कृत्य की भनक ना लगे इसके लिए आफताब ने हत्या करने के बाद एक बड़ी सी फ्रिज खरीदी और 18 दिनों तक युवती श्रद्धा के शव के टुकड़ों को घर मे रखा. रात को 2 बजे युवती के शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया करता था.
पुलिस के अनुसार, “श्रद्धा नाम की जिस लड़की का मर्डर हुआ है, वह मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करती थी. हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला शादी का झांसा देकर उसे दिल्ली लाया था. जहां पिछले एक साल से दोनों लिव इन रिलेशन में रहते थे. 26 साल की श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड की रहने वाली थी.
मृतिका श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर ने बीते 8 नवंबर को अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी. श्रद्धा के पिता ने बताया कि वह परिवार सहित महाराष्ट्र के पालघर में रहते हैं. उनकी 26 साल की बेटी श्रद्धा वाकर मुम्बई के मलाड इलाके में स्थित बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी.
वहीं पर श्रद्धा की आफताब अमीन से मुलाकात हुई. फिर दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और वे लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. जब परिवार को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. परिवार के विरोध करने पर श्रद्धा और आफताब ने अचानक मुम्बई छोड़ दिया था. इसके बाद वो महरौली के छतरपुर इलाके में रहने लगे.
युवती की हत्या के 5 महीनों बाद पुलिस ने आरोपी आफताब को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बीते शनिवार को आफताब को पकड़ा. पूछताछ में आफताब ने पुलिस को बताया कि शादी करने को लेकर अक्सर श्रद्धा उस पर दबाव बनाती थी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा होता था. बीते 18 मई को शादी करने को लेकर ही दोनों में झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.









