अडानी पोर्टफोलियो के लिए बड़ी उपलब्धि, ATL को मिला ‘द ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवार्ड’

वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी की चुनी गई जूरी द्वारा इन मानदंडों पर गंभीर रूप से मूल्यांकन किया गया और ATL के आवेदन पर विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर, जूरी ने ATL को बेस्ट सस्टेनेबल स्ट्रैटेजी- पावर इंडस्ट्री में 'विजेता' घोषित किया है.

भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी और वैश्विक रूप से विविध अडानी पोर्टफोलियो का हिस्सा अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (ATL) ने हाल ही में मॉरीशस में वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी से ‘बेस्ट सस्टेनेबल स्ट्रैटेजी- पावर इंडस्ट्री’ श्रेणी में ‘द ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवार्ड’ जीता है.

वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी एक गैर-लाभकारी संगठन है जो सतत नेतृत्व की वकालत करता है. वैश्विक सस्टेनेबिलिटी दूसरे गैर सरकारी संगठनों, सार्वजनिक हित समूहों और सरकारी निकायों को बेहतर कल के लिए स्थायी व्यवसाय प्रथाओं और समाधानों में तेजी लाने और शिक्षित करने का प्रयास करती है.

ATL को अपनी B2C शाखा यानी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) द्वारा मुंबई में वितरण के लिए थोक बिजली खरीद में नवीकरणीय ऊर्जा बढ़ाने की अपनी अनूठी रणनीतिक पहल के लिए ‘विजेता’ घोषित किया गया है. वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी द्वारा इस अवार्ड के मानदंड विनियामक आवश्यकताओं का अनुपालन, जोखिम प्रबंधन दृष्टिकोण को अपनाना तय किया गया था. जोखिम प्रबंधन दृष्टिकोण व्यापार में सतत विकास प्राप्त करने के लिए कंपनी के नुकसान और रणनीतियों के कार्यान्वयन से होने वाले खर्च को कम करने के लिहाज से अहम माना जाता है.

वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी की चुनी गई जूरी द्वारा इन मानदंडों पर गंभीर रूप से मूल्यांकन किया गया और ATL के आवेदन पर विस्तृत मूल्यांकन के आधार पर, जूरी ने ATL को बेस्ट सस्टेनेबल स्ट्रैटेजी- पावर इंडस्ट्री में ‘विजेता’ घोषित किया है.

ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप अवार्ड कंपनियों और नेताओं को जागरूकता, विशेषज्ञता के सभी स्तरों के साथ मदद करता है और एक सतत दुनिया के लिए हर पहलू में अभ्यास और वितरण को शामिल करने के लिए उन्हें वैश्विक स्तर पर पहुंचाता है. यह पुरस्कार ATL की दीर्घकालिक पर्यावरण-सामाजिक-शासन (ESG) प्रतिबद्धता के प्रति एक और उत्साहजनक मान्यता है.

Related Articles

Back to top button