गोरखपुर मंदिर हमले को एडीजी एलओ ने बताया आतंकी हमला, आरोपी के पास से सनसनीखेज दस्तावेज और धारदार हथियार बरामद

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर के गेट पर मुर्तजा नामक युवक ने पीएसी के जवानों पर हमला पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो पीएसी के जवान घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर ACS होम अवनीश अवस्थी और एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ACS होम अवनीश अवस्थी ने इस घटना को आतंकी घटना बताया। उन्होंने कहा आरोपी मुर्तजा ने जवानों पर हमला किया और मंदिर में धार्मिक नारे लगाए।

एडीजी एलओ प्रशांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया की एटीएस की टीम गोरखपुर पहुँच गयी अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है। आरोपी के पास धारदार हथियार और सनसनीखेज दस्तावेज मिले है। ये एक बड़ी साजिश की तैयारी थी। सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

एडीजी एलओ ने बताया की यूपी एटीएस पूरे प्रकरण की जांच करेगी। अभी शासन के द्वारा सभी महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई है। इसके तहत वहां अधिक पद स्वीकृत किए गए हैं। इसी समीक्षा के तहत गोरखनाथ मंदिर, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा की गई थी। हमले के दौरान घायल कॉन्स्टेबल को 5 लाख का पुरस्कार दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV