उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रसाशन ने भी कमर कस ली है। ट्रैफिक को लेकर पुलिसकर्मियों की फील्ड में कमी को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यह फैसला लिया है कि 20 हजार और जवानों को तैनात करने का फैसला लिया है।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बयान देते हुए कहा कि ट्रैफिक को लेकर पुलिसकर्मियों की फील्ड में कमी महसूस की जा रही थी। जिसे लेकर शासन स्तर पर फैसला लिया गया है। एडीजी ने कही कि 20000 जवानों को अब इसमें लगाया जाएगा। 10000 सिविल पुलिस के कांस्टेबल और 10000 होमगार्ड लगाए जायेगे। इसके अतिरिक्त निस्क्रीय पड़े पीएसी बटालियन के जवानों को भी ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।
इन्हे बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया जाएगा। ताकि सड़क पर ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक संभालते वक्त कोई विवाद की स्थिति आती है तो निष्पक्ष कार्यवाही हो सके। अभी इससे पहले वर्तमान में डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई थी। पूरे प्रदेश में ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित रहे। इसे लेकर जहा जहा मुख्य मार्गो पर जाम की स्थिति रहती है बहा पर सीनियर अधिकारियों को खुद मौके पर पहुंचकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए है। सभी स्कूल और तमाम संस्थान को भी जाम को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।